हाथरस, मई 30 -- डॉलर में रूपए डबल करने के नाम पर डगे 28500 रुपए - कोतवाली सदर इलाके के विभव नगर निवासी जूता-चप्पल कारोबारी ने अपने पड़ौसी सहित तीन पर लगाया आरोप - आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को कारोबारी ने एसपी से की शिकायत हाथरस। शहर के विभव नगर निवासी जूता-चप्पल कारोबारी ने से रुपए डॉलर में डबल गरने के नाम पर ठगी का आरोप है। डॉलर में रूपए डबल करने के नाम पर 28500 रुपए की ठगी का आरोप अपने पड़ौसी सहित तीन लोगों पर लगाया गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को एसपी से शिकायत की है। कोतवाली सदर इलाके की विभव नगर कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार अग्रवाल पुत्र सत्यप्रकाश अग्रवाल का पीडी फुटवीयर के नाम से जूते-चप्पल का कारोबार है। उनके जो पडौसी हैं, वह उनकी दुकान के पडौस में सैनेटरी स्टोर नाम से दुकान चलाते हैं। पड़ौसी पीड़ि...