नई दिल्ली, मई 8 -- मुंबई। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 84 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 85.61 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल का उपयोग करके उत्तर और पश्चिमी भारत में कई सैन्य लक्ष्यों पर हमला करने के प्रयास के बाद निवेशकों ने घरेलू बाजारों में जोखिम से बचाव का सहारा लिया। हालांकि, इन हमलों को भारतीय रक्षा प्रणाली ने निष्प्रभावी कर दिया। इसके अलावा, भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने, सकारात्मक डॉलर सूचकांक और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी रुपये पर दबाव पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...