नई दिल्ली, मई 7 -- मुंबई। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद सीमापार तनाव बढ़ने से स्थानीय मुद्रा पर दबाव पड़ने के कारण बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 45 पैसे लुढ़ककर 84.80 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी शिविरों पर हमला करने के बाद बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई। रुपया 84.65 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 84.47 के दिन के उच्चतम स्तर और 84.93 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। कारोबार के अंत में रुपया 84.80 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से 45 पैसे की गिरावट है। इस बीच, दुनिया की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.23 प्रत...