नई दिल्ली, जून 19 -- मुंबई। रुपये में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखी गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे की गिरावट के साथ 86.73 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के कारण डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे लुढ़ककर 86.73 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। तीन दिन में रुपया 69 पैसे कमजोर हुआ है। इसका मुख्य कारण मौजूदा जोखिम से बचने की बाजार धारणा का होना और आयातकों की डॉलर मांग थी, जो जारी भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं से प्रेरित है। इसके अलावा, घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती और पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी रुपये पर दबाव डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...