नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- मुंबई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे मजबूत होकर 88.11 (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीद बंधने के चलते रुपये में तेजी आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप से भी घरेलू मुद्रा को अस्थिरता को नियंत्रित करने और तेज मूल्यह्रास को रोकने में मदद मिली। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.22 पर खुला। कारोबार के दौरान 88.34 के निचले स्तर और 88.06 के उच्च स्तर तक गया। अंत में, घरेलू मुद्रा 88.11 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...