नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उनके पुराने बयान का हवाला देते हुए तंज कसा है कि प्रधानमंत्री को अपना पुराना बयान याद है। दरअसल, लगातार गिरावट के बाद एक डॉलर की कीमत 89.17 रुपए तक पहुंच गई है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में लगातार गिरावट जारी है। यह अब 90 रुपए के निचले स्तर को पार करने के करीब है। क्या प्रधानमंत्री को याद है कि उन्होंने खुद जुलाई, 2013 में क्या कहा था? रमेश ने प्रधानमंत्री को रुपए के बारे में दिया उनका बयान याद दिलाया है। दरअसल, तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2013 को कहा था कि रुपए की कीमत बहुत तेजी से गिर रही है। कभी कभी लगता ...