नई दिल्ली, फरवरी 3 -- Dollar Vs Rupee: आज डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ खुला। डॉलर की दादागिरी के आगे रुपया पस्त है। एनएसई के करेंसी डेरीवेटिव्स डेटा के मुताबिक अमेरिकी डॉलर आज 86.87 रुपये पर खुला और रुपया 87.48 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले 6 से 10 महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 90 से 92 तक गिर सकता है।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा देश के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी डॉलर में उछाल के बीच एशियाई करेंसी में गिरावट के बीच भारतीय रुपया सोमवार को रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। य पहली बार 87 प्रति डॉलर के स्तर को पार कर गया। डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिकन और अधिकांश कनाडाई आयातों पर 25% टैरिफ और चीन से माल पर 10% टैरिफ लगा दिया है। शुरुआती कारोबार में रुपया...