पटना, दिसम्बर 23 -- जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि जुलाई 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई डायल 112 सेवा आज कानून-व्यवस्था के क्षेत्र में एक नई क्रांति के रूप में स्थापित हो चुकी है। यह सेवा राज्य में आमजन की सुरक्षा, सहायता और सुविधा का सशक्त माध्यम बनकर उभरी है। उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का विषय है कि डायल 112 का रिस्पॉन्स टाइम देशभर में दूसरे स्थान पर है। बीते तीन वर्षों में डायल 112 के माध्यम से 50 लाख से अधिक लोगों को त्वरित सहायता प्रदान की जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...