नई दिल्ली, जुलाई 13 -- 12वीं फेल जैसी फिल्मों से ऑडियंस का दिल जीतने वाले एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां से खबरों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाए कर पाने में फेल होती दिख रही है। लेकिन एक्टर्स की परफॉरमेंस की तारीफ हो रही है। इसके साथ ही एक्टर अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'डॉन 3' को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फरहान अख्तर की डॉन 3 में उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। विक्रांत ही होंगे विलेन ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि डॉन 3 से विक्रांत को रिप्लेस कर विजय देवरकोंडा को कास्ट किया गया है। हालांकि, फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया है, "फिल्म की शुरुआत से ही रणवीर और विक्रांत को कास्ट किया गया है। विजय देवरकोंडा को लेकर चल रही अफ...