नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ जारी पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्हें मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा। जो रूट ने 45 गेंद में 29 रन की पारी खेली। इस छोटी पारी के दौरान जो रूट घर पर भारत के खिलाफ 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। घरेलू टेस्ट में डॉन ब्रैडमैन किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2354 रन बनाए हैं। जो रूट ने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 2000 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ 1893 रन बनाए हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने वेस्टइंडीज में भारत के खिलाफ 1547 रन किए हैं। जहीर अब्बास ने पाकिस्तान में भारत के खिलाफ 1427...