पूर्णिया, दिसम्बर 14 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉन बॉस्को स्कूल में रेक्टर एंड पेरेंट्स डे का भव्य आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाल कल्याण समिति पूर्णिया के चेयरपर्सन सुमित प्रकाश व चाइल्ड हेल्प लाइन पूर्णिया के समन्वयक प्रवेश कुमार रजक मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अपर एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष चंद्रा और विद्यालय प्रबंधकारिणी के प्रतिनिधि धनवीर सिंह एवं प्रतिमा सिंह अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सुमित प्रकाश ने छात्र-छात्राओं के बीच अपने संबोधन में गीत,संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल मनःस्थिति पर विस्तृत चर्चा की तथा शिक्षा के सर्वांगीण विकास में कला ,संस्कृति की महत्ता पर बल दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल ...