दुमका, नवम्बर 7 -- दुमका। एनईएलसी डॉन बॉस्को स्कूल दुमका में शुक्रवार को वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य नेली एस टुडू, उपप्राचार्य वरुण कुमार, एचआर आनंद वत्स, शिक्षक टीपू सुल्तान, पार्थ प्रथम विश्वास, अमन हेम्ब्रॉम, बास्कीनाथ झा, अपर्णा साहा, इंदु टुडू, रफत एहसान, गौतम कुमार, पुष्पा पिंकी सोरेन, शांति हंसदा, नेल्सन सोरेन, अमृत मरांडी, रामदयाल हंसदा और सभी स्टाफ की मौजूदगी में बच्चों ने वंदे मातरम् गाया और इसका महत्व समझा। इस अवसर पर बच्चों को वंदे मातरम् के महत्व के बारे में बताया गया। वंदे मातरम् भारत का राष्ट्रीय गीत है, जो देश की स्वतंत्रता और एकता का प्रतीक है। बच्चों को बताया गया कि वंदे मातरम् गाने से देशभक्ति की भावना जागृत होती है और हम अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों क...