पाकुड़, जुलाई 5 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड अंतर्गत चापाडांगा में संचालित डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी लुत्फल हक एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रिंसिपल जेके शर्मा शामिल हुए। अतिथियों का डॉन बॉस्को के डायरेक्टर सह प्रिंसिपल शिव शंकर दूबे ने मंच पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के स्वागत में छात्रों ने मंच पर गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने स्कूल के टॉपर छात्रों को मंच पर आमंत्रित कर सम्मानित किया। एक-एक कर सभी टॉपर छात्रों को सम्मान...