रांची, अगस्त 6 -- मैक्लुस्कीगंज, प्रतिनिधि। रांची के सदर अस्पताल में इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ सिविल सोसायटी खलारी-डकरा का 27वां रक्तदान शिविर 30 अगस्त शनिवार को डॉन बॉस्को अकादमी मैक्लुस्कीगंज में लगाया जाएगा। इसको लेकर अकादमी के सहायक प्राचार्य जोशी टीडी के साथ बुधवार को सिविल सोसायटी सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शिविर 30 अगस्त को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस शिविर में विद्यालय परिवार के साथ-साथ आसपास के प्रबुद्ध नागरिक, हॉस्टल प्रबंधन एवं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग भी शामिल होंगे। बैठक में केपी मोहंती, भोला साहू, चंदन कुमार, राजीव चटर्जी, कमलेश प्रसाद, प्रवीण प्रसाद, सुनील कुमार, अवधेश राय, कुलदीप साहू, भरत प्रसाद साहू, डब्लू साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...