सीवान, फरवरी 17 -- सीवान । जिले के प्रतिष्ठित सी बी एस ई स्कूलों मे शुमार डॉनबोस्को हाई स्कूल वैशाखी सीवान का 32 वां वार्षिकोत्सव रविवार को विद्यालय परिसर मे मनाया गया। वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि नरेंद्र कुमार , जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सीवान , विशिष्ट अतिथिमनीष मणि, क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त, मुजफ्फरपुर, शालिनी रस्तोगी, उप सचिव राष्ट्रीय महिला आयोग, दिल्ली,डॉनबोस्को हाई स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर के कोशी वैद्यन, निदेशक थॉमस कोशी, प्राचार्या डॉक्टर प्रियंका पायल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय मे प्रवेश ले लेने से बच्चो का भविष्य नहीं बन सकता। बच्चो को खुद के अंदर स्किल बढ़ाना होगा। समय का प्रबंधन बेहद महत्वपूर्ण है। डॉनबोस्को हाई स्कूल मे आकर देख रहा कि विद...