कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। ब्रह्म नगर चौराहा पर डॉट नाला धंसे पांच माह हो चुके हैं। जिससे जनता को परेशानी हो रही है। मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने अधिशासी अभियंता नानक चंद्र को मौके पर बुलाकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि डॉट नाले को तीन दिन के अंदर भर दिया जाएगा। केस्को के केबिल ठीक करा दिए गए हैं। मौके पर मौजूद अभियंता सिविल सैय्यद फरीद अख्तर जैदी, ईश्वर सिंह व अ‌र अभियंता राजेश कुमार को सुपर सॉकर मशीन से नाला सफाई कराने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...