भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पुरुषों के लिए बने काउंटर पर तैनात डॉटा ऑपरेटर सोमवार को छुट्टी पर रहा तो अस्पताल प्रशासन उसकी जगह पर दूसरे की तैनाती करना भूल गया। लिहाजा इलाज के लिए पहुंचे पुरुषों के मरीजों को पर्ची कटाने में पसीने छूट गये। ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पर्ची काटने के लिए चार डॉटा ऑपरेटर की तैनाती है। पहली लाइन पुरुषों के लिए तो दूसरी लाइन महिलाओं के लिए है। जबकि तीसरी व चौथी लाइन क्रमश: बुजुर्गों, दिव्यांगों व अन्य मरीजों के लिए है। सोमवार को पुरुषों के लिए बने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर तैनात डॉटा ऑपरेटर छुट्टी पर था। लिहाजा, सोमवार की सुबह नौ बजे से लेकर पूर्वाह्न 11 बजे तक पुरुष मरीजों का चिट्ठा कटना मुहाल हो गया। इसके बाद मरीजों ने हंगामा मचाया तो दिव्यांगों...