मुजफ्फरपुर, सितम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाधाओं के बावजूद जिले की वंचित बेटियां स्कूल में सबसे आगे हैं। जिले में बेटियों के नामांकन ही नहीं, उनकी कक्षा में पढ़ने के लिए आने की संख्या भी यही बताती है। स्कूलों में एक ओर से जहां बेटों से अधिक बेटियां हैं वहीं इन बेटियों में भी कोटिवार में सबसे अधिक अति पिछड़ा वर्ग की बेटियां हैं। जिले में सबसे अधिक अति पिछड़ा वर्ग की लड़किया स्कूल आती हैं। इनका नामांकन भी हर कक्षा में बाकी कोटि की लड़कियों से अधिक है। सातवीं से 12वीं कक्षा तक में सबसे अधिक इन बेटियों की संख्या है। किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत सेनिटरी नैपकिन को लेकर बच्चों को दी गई राशि के आंकड़े इसे साबित करते हैं। किस कोटि में कितनी लड़कियां स्कूलों में हैं, इसके आंकड़े लिए गए और इन बेटियों को नैपकिन की राशि दी गई। हर कक्षा ...