बोकारो, मई 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। को-ऑपरेटिव कालोनी फ्लैट संख्या 192 ए0 में रिटायर्ड बीएसएलकर्मी 80 वर्षीय कालिका राय हत्याकांड में सोमवार को डॉग स्क्वायड टीम के जरिए अहम सुराग मिला, जो हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने व आरोपियों तक पहुंचने में मददगार साबित होगा। ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए सोमवार सुबह डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। जांच के क्रम में अचानक स्वान दस्ता सक्रिय हुआ और फ्लैट के पिछले हिस्से के एक कमरे तक पहुंचकर बाहर रखे चप्पल को सूंघने लगा, स्वान के जरिए ये प्रक्रिया कई बार किया गया। चप्पल एक महिला भाड़ेदार की थी। इसके बाद सिटी पुलिस की टीम ने महिला पुलिस को बुलाकर मौके से दो महिला समेत चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, जहां संदिग्धों से पूछताछ जारी है। इधर पुलिस को एक झ...