शामली, नवम्बर 25 -- कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कसाना ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को व्यापक चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मुख्य बस स्टैंड पर खड़ी सभी गाड़ियों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों के कागजात, डिब्बों व बैगों की भी तलाशी लेते हुए किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर सख्त नजर बनाए रखी। इससे पहले आरएसएस इंटर कॉलेज के मैदान में ड्रोन कैमरा उड़ा कर पूरे कस्बे का एरियल सर्वे किया गया। ड्रोन की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों, मुख्य चौराहों और संकरी गलियों की स्थिति का लाइव अवलोकन किया गया। थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना ने बताया कि कस्बे की रोजमर्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे ताकि किसी भी अप्रिय ...