नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में एक भी डॉग शेल्टर होम मौजूद नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली नगर निगम ने डॉग शेल्टर होम के निर्माण के लिए योजना बनाई है। इसे लेकर निगम के पशु चिकित्सा विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी भूमि की पहचान कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर डॉग शेल्टर होम के निर्माण को लेकर भूमि का सर्वेक्षण भी किया जा रहा है। डॉग शेल्टर होम के लिए गठित उप समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ने बताया कि निगम विभिन्न स्थानों पर डॉग शेल्टर होम के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित कर रहा है। आक्रामक लावारिस कुत्तों के लिए द्वारका सेक्टर-29 और बेला रोड पर डॉग शेल्टर होम बनाए जाएंगे। द्वारका सेक्टर 29 के डॉग शेल्टर होम में खुले क्षेत्र में मिलाकर 1500 से अधिक लावारिस कुत्तों को रखने की व्यवस्था होगी। अन्य स्थानों पर...