नवादा, जुलाई 29 -- बिहार में इन दिनों कुत्तों और ट्रैक्टर के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बनाने की खबरें सामने आ रही हैं। इससे सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला नवादा जिले से आया है। यहां डोगेश बाबू के नाम से कुत्ते के निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया गया। आवेदन की जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया तो प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। इसके बाद डीएम के आदेश पर सीओ ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। इससे पहले पटना में डॉग बाबू और मोतिहारी में सोनालिका ट्रैक्टर के नाम पर प्रमाण पत्र बनवाने का मामला सामने आ चुका है। जानकारी के मुताबिक नवादा जिले के सिरदला में मंगलवार को एक कुत्ते के नाम पर निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन सामने आया। इसमें आवेदक का नाम डोगेश बाबू लिखा गया है और कुत्ते की फोटो लगी हुई है। आवेदन में पिता का नाम- ड...