मथुरा, जुलाई 21 -- आरपीएफ बैरक में चल रही दो दिवसीय डॉग प्रतियोगिता में अलीगढ़ व झांसी के स्वॉनों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में चार डिविजनों की आरपीएफ के आधा दर्जन प्रशिक्षित स्वॉनों ने भाग लिया। रविवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन था। जीत हासिल करने वाले स्वानों को आरपीएफ के सहायक कमांडेंट ने मेडल और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। आरपीएफ की डॉग स्क्वायड टीम में शामिल स्वानों की कार्य क्षमता को परखने के लिए दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शनिवार और रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज और आगरा डिवीजन के आरपीएफ के प्रशिक्षित आधा दर्जन स्वॉनों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो कैटिगरी में बांटा गया था, जिसमें स्लीपर एवं ट्रैकर प्रतियोगिता शामिल थी। प्रतियोगिता में बारूदी उपकरण सूंघकर उन्हें प...