संवाददाता, नवम्बर 30 -- यूपी के हमीरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पालतू डॉगी ने पांच पिल्लों को जन्म दिया तो उसके मालिक ने पिल्लों का भी बरहों संस्कार कराया। बाकायदा पूरे गांव और रिश्तेदारों को दावत दी। धूमधाम से लोग दावत में शरीक हुए। शुक्रवार की रात विदोखर पुरई गांव में यह दावत हुई। गांव के रामबाबू सोनी ने अपनी पालतू डॉगी श्रीदेवी के बच्चे जन्मने की खुशी में धूमधाम से बारहों संस्कार का आयोजन किया और आस-पड़ोस व रिश्तेदारों की जमकर मेहमाननवाजी की। रामबाबू की पालतू डॉगी श्रीदेवी ने 12 दिन पहले पांच पिल्लों को जन्म दिया था। शुक्रवार की शाम बारहों संस्कार की दावत दी। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने हिस्सा लिया। ढोल-नगाड़ों के साथ बारहों संस्कार की रस्में पूरी की गईं। मौके पर महिलाओं ने पारं...