सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान। जिले में साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वालों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जालसाज खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताकर उपभोक्ताओं से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के नाम पर ओटीपी मांग रहे हैं। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहता है कि नया कनेक्शन लगाने में स्मार्ट मीटर की कोई कमी नहीं है। फोन पर बात करते हुए जालसाज डॉक्यूमेंट वेरीफाई करने के बहाने मोबाइल गए ओटीपी साझा करने की झांसा देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...