जबलपुर, दिसम्बर 27 -- मध्य प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस में एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय के क्लर्क ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे बुलाया और बंद कमरे में घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने क्लर्क और एक चपरासी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक सरकारी विश्वविद्यालय के क्लर्क ने नौकरी दिलाने के बहाने 22 साल की महिला के साथ कैंपस में रेप किया। पुलिस ने गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में हुई इस घटना के सिलसिले में 58 साल के क्लर्क दुर्गा शंकर सिंगरहा और चपरासी मुकेश सेन को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने पत्रकारों को बताया कि तिलवारा इलाके की निवासी पीड़िता को लगभ...