नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Sona Comstar AGM: ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी- सोना कॉमस्टार के मैनेजमेंट में तूफान खड़ा हो गया है। दरअसल, सोना कॉमस्टार की पूर्व चेयरमैन और दिवंगत उद्योगपति डॉ. सुरिंदर कपूर की पत्नी रानी कपूर ने कंपनी के बोर्ड और शेयरधारकों को पत्र लिखकर आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को स्थगित करने का आग्रह किया है। कपूर ने अनुरोध किया कि बीते 12 जून को यूके में उनके बेटे संजय कपूर की मृत्यु के बाद शोक को ध्यान में रखते हुए 29वीं एजीएम को स्थगित कर दिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मैनेजमेंट पर जबरदस्ती करने के आरोप लगाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ डाऊ बता दें कि एजीएम मूल रूप से 25 जुलाई के लिए निर्धारित था। इस बीच, शेयर बाजार में लिस्टेड सोना समूह की कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को करीब 3 फीसदी ...