हमारे संवाददाता, दिसम्बर 20 -- बिहार के छपरा में बुधवार रात डॉक्टर सजल कुमार और उनके केयर-टेकर की किडनैपिंग नाकाम हो जाने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। इस केस में पटना का ही एक डॉक्टर मास्टरमाइंड निकला है। उसका नाम शिवनारायण है, जो डॉक्टर सजल के क्लीनिक में एनेस्थिसिया का काम देखता था। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं की योजना थी कि फिरौती वसूलने के बाद डॉक्टर सजल कुमार की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने बीते दो दिन छपरा और पटना में छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी की तलाश में हरियाणा में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पटना के डॉक्टर ने सारण के डॉक्टर की एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहरण की सुपारी दी थी। सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार को बताया कि ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड स्थित बुद्धा कॉलोनी ...