बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- डॉक्टर हमारे जीवन के सुपर हीरो, इनका करें सम्मान : डॉ. सर्विला चिकित्सक निभाएं अपनी जवाबदेही, बिना किसी भेदभाव के लोगों की करें सेवा धरती के भगवान हैं चिकित्सक, इन्हें करें सम्मान 'मुखौटे के पीछे : उपचार करने वालों को कौन ठीक करता है... थीम पर हुए कार्यक्रम जिले में हुए कई कार्यक्रम, चिकित्सकों को किया गया सम्मानित फोटो : डॉक्टर्स डे : बिहारशरीफ छतरपुर में डॉक्टर्स डे पर सम्मानित चिकित्सक। बिहारशरीफ/पावापुरी, हिन्दुस्तान टीम। डॉक्टर हमारे जीवन के सुपर हीरो होते हैं। हमारी थोड़ी-सी तकलीफ में भी वे बिना किसी भेदभाव की सेवा करते हैं। उनका हमेशा सम्मान करें। वहीं चिकित्सक भी अपनी जवाबदेही पूरी निष्ठा से निभाएं। लोग हमें धरती का भगवान समझते हैं। उसकी गरिमा को बनाए रखें। पावापुरी भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉक्टर...