अलीगढ़, मई 16 -- फोटो : - दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में हुई थी घटना, तमंचा व पिस्टल बरामद - जिस खाते से गए थे रकम, उसी से आरोपियों को पकड़ा, 24,500 रुपये बरामद गभाना (अलीगढ़), संवाददाता। दिल्ली-कानपुर हाईवे पर गभाना क्षेत्र में डॉक्टर से मारपीट कर 80 हजार रुपये की लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से तमंचा, पिस्टल व 24 हजार 500 रुपये बरामद किए गए हैं। खेरेश्वर मंदिर निवासी डॉक्टर सुनील कुमार मंगलवार रात को खुर्जा के एमडी अस्पताल के डॉक्टर रोहित कुमार चौधरी के पास जा रहे थे। उन्होंने फोन करके सर्जरी करने के लिए उन्हें बुलाया था। कार में मैनेजर यशपाल सिंह भी साथ थे। रास्ते में बदमाशों ने मोटरसाइकिल कार के आगे लगा दी। एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर गाड़ी के शीशा तोड़ा और चाबी छीन ली। ...