फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। एक डॉक्टर से 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने व्हाट्सएप पर धमकी देकर पैसे मांगे थे और जान से मारने की धमकी भी दी थी। फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सेंट्रल टीम ने गजेंद्र निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, सेक्टर-20ए को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता मुकेश निवासी सरलागढ़ पलवल ने बताया कि वह 19 वर्षों से सोहना पुल के पास डॉ. लाल नाम से क्लीनिक चला रहे हैं। 29 जून को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे न देने पर जान से मारने और पुलिस या परिवार को न बताने की धमकी दी गई। शिकायत मिलने पर थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी गजेंद्र ने क्लीनिक के बोर्ड से डॉक्टर का नंबर लिया और अपने मोबाइल से धमकी ...