फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एनआईटी साइबर अपराध थाना पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर डॉक्टर से करीब साढ़े करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में दो बैंक खाताधारक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पेशकश पर अदालत ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुशील निवासी सिवान, बिहार, हिमांशु निवासी मुज्जफरनगर, यूपी, मोहम्मद अयाज और मोहम्मद आरिफ उर्फ आरिश निवासी नैनीताल उत्तराखंड के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि हिमांशु और आरिफ की आपस में ऑनलाइन ग्रुप के माध्यम से जान पहचान हुई थी। आरिफ ने हिमांशु को बैंक खाता उपलब्ध करवाने के लिये कहा था। इस पर हिमांशु ने सुशील को बैंक खाता खुलवाने के लिये नैनीताल ले गया था। सुशील की फर्म एसके इंटरप्राइजिज का बैंक खाता खुलवाकर...