प्रयागराज, नवम्बर 24 -- प्रयागराज। नाजरेथ अस्पताल में शनिवार को चैंबर में घुसकर डॉ आरपी शुक्ला से मारपीट करने के मामले में सिविल लाइंस थाने में छह नामजद और चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नाजरेथ के निदेशक फादर सेल्वस्टर विपिन कुमार की तहरीर के मुताबिक अस्पताल के डॉ आरपी शुक्ला शनिवार को अपने चैंबर में मरीज देख रहे थे। लगभग साढ़े 12 बजे चांदपुर सलोरी निवासी दीपक शुक्ला अपने साथियों शिवम रेनू पांडेय, अमित अग्रहरि, पवन पांडेय, अखिलेश शुक्ला, संजीव कुमार सिंह और चार-पांच अज्ञात के साथ चैंबर में घुस आया। उसने डॉक्टर से मारपीट करते हुए गला दबाकर मारने की कोशिश की। चैंबर में मौजूद एक महिला मरीज और नर्स ने डॉक्टर को बचाना चाहा तो उनसे भी बदसलूकी और मारपीट की गई। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को हमलावरों के चंगुल...