मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डॉक्टर से दिखाई आई भाभी और ननद को कागज का बंडल थामकर बदमाशों ने एक लाख के आभूषण उड़ा लिए। शहर के इमलीचट्टी इलाके में शुक्रवार दोपहर हुई घटना के मामले में पीड़िता ने ब्रह्मपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस शातिरों की पहचान में जुटी है। पीड़िता मुशहरी के नवादा गांव निवासी सरस्वती देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ननद शकुंतला के साथ जूरना छपरा में एक डॉक्टर को दिखाने आई थी। इस दौरान इमलीचट्टी चौके के पास उनको दो युवक मिले। एक ने बस स्टैंड जाने का रास्ता पूछा और दूसरे ने उनके पहने गहनों की तारीफ की। इसके बाद दोनों ने कहा कि उनके दोस्त की पुराने गहने खरीदने की दुकान है। क्या अपना जेवरात देखने के लिए देंगी। पसंद आने पर मुंह मांगी कीमत दी जाएगी। इस बीच दूसरे युवक ने तुर...