नई दिल्ली। एएनआई, अगस्त 12 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉक्टर सुसाइड केस में मृतक राजेंद्र सिंह के बेटे से हलफनामा मांगा है। डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने 2020 में आत्महत्या कर ली थी। दोषियों में से एक कपिल नागर ने हाईकोर्ट का रुख कर इस आधार पर दोषसिद्धि को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की है कि वह मृतक के बेटे के साथ समझौता कर चुके हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी। बता दें कि, निचली अदालत ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक प्रकाश जरवाल सहित तीन लोगों को दोषी ठहराया था। जस्टिस अमित महाजन ने सोमवार को मृतक राजेंद्र सिंह के बेटे हेमंत सिंह को 10 दिनों के भीतर एक हलफनामा दाखिल करने को कहा, जिसमें यह उल्लेख हो कि वह याचिकाकर्ता कपिल नागर के साथ समझौते पर सहमत हो गए हैं। याचिकाकर्ता कपिल नागर की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील...