लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बलरामपुर अस्पताल में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता के उद्देश्य से पौधरोपण और गोष्ठी समेत कई कार्यक्रम हुए। बलरामपुर के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार ने परिसर में सीएमएस डॉ. एसके पांडेय, एमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी समेत अन्य के साथ पौधे लगाए। डॉ. दिनेश ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। अस्पतालों की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वे लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करें। डॉ. हिमांशु ने बताया कि परिसर में पर्यावरण गोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रस्तुतीकरण, वाद विवाद आदि कार्यक्रम हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...