आजमगढ़, फरवरी 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने शनिवार को सीएचसी मुबारकपुर और पीएचसी सठियांव का औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी से डॉक्टर सहित नौ स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित मिलने पर सीएमओ ने सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर इलाज और जांच की सुविधा का किये जा रहे दावे का पोल शनिवार को सीएमओ के औचक निरीक्षण में खुल गई। सीएमओ डॉ. अशोक कुमार को लगातार जांच और इलाज में लापरवाही को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शनिवार को सीएचसी मुबारकपुर पहुंचे तो अस्पताल परिसर में फैली गंदगी देख नाराजगी जताई। इसके बाद इमरजेंसी कक्ष में घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली। दूसरे वार्ड का निरीक्षण करने पर वहां दो प्रसुता भर्ती मिली। उनसे इलाज और खा...