फरीदाबाद, सितम्बर 28 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक डॉक्टर समेत चार लोगों से 30 लाख 32 हजार रुपये की ठगी कर ली। शेयर बाजार में निवेश और टेलीग्राम ऐप पर टास्क पूरा करने का झांसा देकर ठगी की गई है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-28 निवासी इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन चेक करते हुए शेयर बाजार के नाम पर निवेश करने पर ठगी करने वालों के संपर्क में आया था। आरापियों ने पीड़ित को व्हाटसऐप ग्रुप से जोड़ दिया था। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित को झांसा देकर 20 लाख छह हजार हजार रुपये की ठगी कर ली। वहीं साइबर ठगों ने सेक्टर 48 निवासी व्यक्ति के बैंक खाते से पांच लाख 54 हजार रुपये निकल गए। जबकि उन्होंने किसी को ओटीपी भी नहीं दिया था। उधर, सेक्टर 21डी निवासी एक डॉक्टर वाई फाई को ठीक करवाने के लिए ग्...