शामली, जुलाई 7 -- रविवार नगर भाजपा कार्यालय डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती धूमधाम से मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान रहे, उन्होंने मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को दोहराया। मुख्य अतिथि अनिल चौहान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ.मुखर्जी के संकल्पों को अनुरूप कार्य कर रहे हैं। रविवार को भाजपा मण्डल कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष डॉ रश्मिकांत जैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्व.मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश के लिए उनके योगदान को याद किया। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि डॉ.मुखर्जी ने एक देश में दो विधान,दो प्रधान,दो निशान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रतिभा उर्फ सिमरन, सुधा तोमर...