मुरादाबाद, अगस्त 2 -- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने रातों रात कार्य क्षेत्र में फेरबदल करते हुए डॉक्टर मोहम्मद असलम को चिकित्साधीक्षक रामपुर घोघर नियुक्त कर दिया जबकि डॉक्टर शिल्पा चौधरी को ठाकुरद्वारा का चिकित्सा अधीक्षक बना दिया। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुलदीप सिंह ने चिकित्साधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए ठाकुरद्वारा भेजे गए डॉक्टर मोहम्मद असलम को चिकित्साधीक्षक रामपुर घोघर बना दिया जबकि डॉक्टर शिल्पी चौधरी को चिकित्सा अधीक्षक ठाकुरद्वारा बनाया गया है। ठाकुरद्वारा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल सैनी को ठाकुरद्वारा से स्थानांतरित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...