नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुएफ्ती ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 10 नवंबर को लाल किले के पास विस्फोट की घटना हुई, जो देश में बढ़ती असुरक्षा की भावना और जम्मू-कश्मीर में केंद्र की नीतियों की विफलता को दर्शाती है। इस विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए। श्रीनगर में 16 नवंबर को कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पीडीपी प्रमुख ने कहा, 'केंद्र सरकार ने दुनिया को बताया कि कश्मीर में सब कुछ ठीक है, लेकिन कश्मीर की परेशानियां लाल किले के ठीक सामने गूंज उठीं।' यह भी पढ़ें- 'यह चोरी नहीं, डकैती है... सब खुलेआम हुआ', अखिलेश यादव ने ऐसा क्यों कहा महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था...