जामताड़ा, जून 2 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के ऑन डयूटी चिकित्सक व मरीज के परिजन के बीच तीखी बहस का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मरीज के इलाज को लेकर दोनों के बीच बहस हुई है। वहीं मोबाइल से पूरे घटनाक्रम की रिकॉडिंग करने वाले को कैमरा बंद रखने का निर्देश दिया गया था। दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान कथित वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल के ऑन डयूटी चिकित्सक की ओर से अब तक किसी तरह का शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है। और न ही मरीज के परिजन की ओर से शिकायत मिला है। कहा कि वीडियो वायरल होने की सूचना मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...