लखनऊ, नवम्बर 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए डॉक्टर व टेक्नीशियन को हमेशा अपडेट रहने की जरूरत है। उनकी जानकारी का लाभ मरीजों को मिलता है। यह सलाह एरा मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अब्बास अली महदी ने दी। गुरुवार को एरा विश्वविद्यालय में फ्रॉम शैडो टू क्लियरिटी द एवोल्विंग रोल ऑफ एक्स-रे विषय पर दो दिवसीय नेशनल कान्फ्रेंस (एनसीआरआईटीकॉन-2025) का आयोजन किया गया। रेडियोलॉजी और इमेजिंग टेक्नोलॉजी इन एसोसिएशन विद सोसाइटी फॉर एलाइड हेल्थ एडं हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स एजुकेशन एण्ड रिसर्च की ओर से कान्फ्रेंस हुई। इसमें विशेषज्ञों ने एक्स-रे और सीटी स्कैन के क्षेत्र में आ रहे बदलाव के बारे में चर्चा की। केजीएमयू रेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनित परिहार ने कहा कि डॉक्टरों को नई तकनीक के बारे में जानकार...