हाथरस, अप्रैल 19 -- - जिला अस्पताल परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक निजी चिकित्सक द्वारा गार्ड से अभद्रता पर बिगड़ा मामला - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामले को कराया गया शांत, दोनों में हुई सुलह हाथरस। जिला अस्पताल परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक निजी चिकित्सक द्वारा गार्ड से अभद्रता के बाद मामला बिगड़ गया। दोनों में हाथापाई के बाद मारपीट हो गई। अन्य गार्ड भी मौके पर आ गए। अस्पताल प्रशासन के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। अस्पताल प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इस मामले शांत कराकर, दोनों के बीच सुलह करा दी गई। जिला अस्पताल में आर्मी के रिटायर जवान गार्ड की ड्यूटी कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर जिला अस्पताल की इमरजेंसी म...