छपरा, दिसम्बर 18 -- पिस्तौल के बल पर घटना को दिया अंजाम, कार भी पोल से टकरा कर हुई क्षतिग्रस्त घटनास्थल पर पहुंचे सीनियर एसपी, टाउन व भगवान बाजार थाने की पुलिस जांच में जुटी चार की संख्या में थे अज्ञात अपराधी थे शामिल, चिकित्सक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज छपरा, हमारे संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के साधनापुरी में बुधवार की देर रात शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. सजल कुमार और उनके साथ रहने वाले केयर टेकर को पिस्टल के बल पर अपराधियों ने अगवा करने की कोशिश की । अपराधियों से जान बचा कर डॉक्टर और केयर टेकर कार से कूद कर भागे तब तक कार एक पोल में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार चार से पांच अपराधी गाड़ी से निकल कर पैदल ही फरार हो गये। घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही शहर में सनसनी फैल गयी। जानकारी के अनुसार, ...