गोंडा, जून 27 -- गोण्डा। शहर में डॉक्टर वसी हैदर रिजवी के इमामबाड़े में मजलिस हुई। मजलिसी खिताब करते हुए मौलाना ने कहा नबी के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत के गम में फरिश्तों से लेकर इंसान व परिंदे भी गम मानते हैं। उनके लिए आंसू बहाते हैं। अपने नाना के दीन को बचाने के लिए इमाम हुसैन ने अपना पूरा घर लुटा दिया था। हजरत इमाम हुसैन और उनके जां निसार साथियों की शहादत व बाद के हालात पर बयान किए गए। हजरत इमाम हुसैन की जिंदगी व शिक्षाओं पर भी तकरीर की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...