मुजफ्फर नगर, मई 9 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, भारतीय शिक्षा समिति, पश्चिम प्रांत, नेहरु नगर ग़ाज़ियाबाद द्वारा चयनित होने के पश्चात डॉक्टर वंदना शर्मा को भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पदभार ग्रहण करने के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर उन्होंने भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या पद का कार्यभार ग्रहण किया। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी, अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, कार्यालय स्टाफ़ व लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वरिष्ठ आचार्यों के समक्ष प्रधानाचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया गया। विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या सीमा गोयल का रमामूर्ती हरस्वरूप सा. वा. वि. मं., खुर्जा (बुलंदशहर) में स्थानांतरण किया गया है। इस अवसर पर उपस्थित सभी बंधुओं ने नव नियुक्त प्रधानाचार्या क...