बक्सर, फरवरी 19 -- बक्सर। आईईएसएम हेल्थ केयर शाहाबाद जोन के अध्यक्ष सहह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर पीके पाण्डेय ने एक गरीब लड़की की शादी कराई। शादी समारोह कोपवा केकाली माता मंदिर में किया गया। जिसमें पसउर गांव के दूल्हा गोलू मिश्रा, पिता परशुराम मिश्रा एवं कंजिया गांव की दुल्हन कुमारी अम्बा, पिता आलोक कुमार मिश्रा विवाह अुआ। डॉक्टर पाण्डेय ने 50 हजार रुपये का सामान जिसमें पलंग, ड्रेसिंग, बड़ा बॉक्स , गद्दा, बेडसीट, तकिया, मच्छरदानी, बर्तन ड्राम सेट, कुकर, आभूषण के रूप में नथियां और पायल दिया गया। डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष सूबेदार कमलेश्वर राय ने भी आर्थिक मदद की। सैनिक बब्लू पाण्डेय ने डाइनिंग टेबल और कुर्सियां दी। सैनिक के पुत्र आनंद ओझा ने आलमीरा, समाजसेवी सुनील ने दुल्हन की साड़ी और चादर दी। दोनों पक्ष के लोग...