नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- यह बात सच है कि आज के समय में हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) की समस्या ज्यादातर लोगों को अपना शिकार बना रही है। चिंता की बात यह है कि इस रोग के कोई खास लक्षण रोगी में नजर नहीं आते हैं। यही वजह है कि डॉक्टर इसे 'साइलेंट किलर' के नाम से भी पुकारते हैं। कई कार्डियोलॉजिस्ट लोगों को सेहतमंद बने रहने के लिए समय-समय पर बीपी को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह देते रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस रोग का पता तब चलता है, जब बढ़े हुए बीपी का असर रोगी के दिल, किडनी या दिमाग पर पड़ना शुरू हो जाता है। आसान शब्दों में समझे तो इसके लक्षण तब दिखने लगते हैं, जब यह समस्या काफी बढ़ चुकी होती है। सीके बिड़ला अस्पताल में इंटरनल मेडिसिन डायरेक्टर, डॉ. मनीषा अरोड़ा कहती हैं कि बढ़े हुए बीपी का मतलब यह नहीं कि बॉडी कोई सिग्नल ही नहीं देती है। कुछ ...