चतरा, अप्रैल 19 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सामने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को किया गया। इस मौके पर प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मखदूमपुर गया बिहार विधायक सतीश कुमार दास उपस्थित थे। इस दौरान भोक्ता, विधायक सतीश कुमार दास एवं अन्य के द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधिवत् अनावरण किया। बता दे कि इसके पहले 14 अप्रैल को ही बाबा साहेब की जयंती पर प्रतिमा को प्रखंड प्रशासन की ओर से माल्यार्पण कर उनको आद किया गया था और जयंती मनाई गई थी। इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में भीम आर्मी के नेता कार्यकर्ताओं के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां डाक्टर भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने कहा कि बाब...